उ.प्र. में कोरोना के 102 नए मामलों के साथ कुल संख्या हुई 660.

                                           


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। प्रदेश में मंगलवार को 102 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 660 पहुंच गई है। कोरोना की चपेट में अबतक 44 जिले आ चुके हैं। सबसे ज्यादा कोरोना से संक्रमित आगरा जिला है। यहां 143 संक्रमित मरीज पाए गए हैं।


 


संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया, "अबतक प्रदेश के आगरा में 143, लखनऊ में 44, गाजियाबाद में 27, गौतमबुद्घ नगर (नोएडा) में 84, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 10, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 19, वाराणसी में 9, शामली में 22, जौनपुर में 4, बागपत में 14, मेरठ में 61, बरेली में 6, बुलंदशहर में 11, बस्ती में 14, हापुड़ में 9, गाजीपुर में 5, आजमगढ़ में 6, फीरोजाबाद में 19, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 6, सहारनपुर में 53 व शाहजहांपुर में 1, बांदा में 3, महराजगंज में 6, हाथरस में 4, मिर्जापुर में 2, रायबरेली में 2, औरैया में 5, बाराबंकी में 1, कौशाम्बी में 2, बिजनौर में 9, सीतापुर में 13, प्रयागराज में 1, मथुरा में 4 व बदायूं में 2, रामपुर में 6, मुजफ्फरनगर में 5, अमरोहा में 9 व भदोही में 1, कासगंज में 3, इटावा में 1, संभल में 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।"


 


प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में अबतक 660 केस सामने आए हैं। उपचार के बाद 50 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है। जबकि आठ मरीजों की मौत हुई है।


 


उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग की संख्या में इजाफा करते हुए सोमवार को 2634 सैंपलों की टेस्टिंग की है। वर्तमान में संदिग्ध व सर्विलांस के आधार पर 9274 लोगों को फैसिलिटी क्वोरंटीन में रखा गया है।