New Delh :दिल्ली के सरिता विहार इलाके में दिल्ली पुलिस की सतर्कता से कई लोगों की जान बचा ली गई। सोमवार को कार में सवार हो कर कुछ लोग जा रहे थे तभी उसमें लग गई , उसमें दूल्हा भी बैठा हुआ था। हादसे में कार आग में जलकर राख हो गई। आग की भेंट चढ़ने वाली कार में दूल्हा सहित कुछ लोग सवार होकर फरीदाबाद से ओखला की ओर आ रहे थे। मथुरा रोड पर जब कार पहुंची तो उसमें धुआं उठने लगा। मौके पर मौजूद सहायक सब इंस्पेक्टर राजेंद्र व अन्य पुलिसकर्मियों ने तुरंत कार से लोगों को बाहर निकाला। जैसे ही कार सवार बाहर आये कार धू-धू कर जल उठी।
घटना की बारे दक्षिण पूर्वी जिला डीसीपी आर.पी. मीणा ने बताया कि उन्होंने कहा, "कार की आग को पहले रेता मिट्टी डालकर बुझाने की काफी कोशिशें पुलिसकर्मियों ने कीं। जब आग नहीं बुझी तो मौके पर फायर कर्मियों को बुलाया गया। तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।"